24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा ठगी करने वाला धराया, पिटायी

patna news: बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाहौर गांव में कमीशन पर ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर कराने वाले जालसाज गिरोह के सदस्य को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाहौर गांव में कमीशन पर ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर कराने वाले जालसाज गिरोह के सदस्य को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. आरोपी घूम-घूम कर क्यूआर कोड पर रुपये मंगा कर नकद लेकर फरार हो जाता था. इस संबंध में ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि उसका पुत्र अभिषेक कुमार गांव में ही फोटो स्टेट व ऑनलाइन सर्विस की दुकान चलाता है. उसकी दुकान पर ग्राहक बनकर 16 फरवरी को जालसाज पहुंचा और गूगल पे का क्यूआर कोड भेज कर कहीं से 12000 रुपया ट्रांसफर कराकर मंगाया. फिर अभिषेक से नकद राशि लेकर चला गया. इसी दौरान उसके पुत्र के ईमेल पर मैसेज आया कि पैसा वापस करो नहीं तो खाता बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद फिर गुरुवार को जालसाज दोबारा उसकी दुकान पहुंचा और रुपये ट्रांसफर कर नकद देने की बात कही. उसकी हरकत संदिग्ध लगने पर जब मोबाइल जांच करने की कोशिश की गयी तो वह भागने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. उसके मोबाइल में कई बार रुपया ट्रांसफर कराने के सबूत मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ जालसाज की पहचान नालंदा के बिहारशरीफ जिला मुख्यालय के नहरपर मोहल्ला निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है. आरोपी ने बताया कि फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क कर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने पर कमीशन देने का प्रलोभन दिया था. हर एक ट्रांसफर में उसे 500 रुपये देने की बात कही गयी थी. ग्रामीणों द्वारा की गयी मारपीट में वह जख्मी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें