संवाददाता, पटना रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह थे. कुलपति ने छात्र -छात्राओं के अनुशासन की प्रशंसा की और शिक्षकों से कहा कि वे शिक्षण कार्य में ईमानदारी बरतें. महाविद्यालय को विश्वविद्यालय हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे नित्य प्रतिदिन की कक्षाओं में शामिल हों. प्रतिकुलपति प्रो गणेश महतो ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के कुछ विशिष्ट आयाम विषय पर चर्चा की और कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली को अधिक समावेशी, लचीला और बहुआयामी बनाना है. इसमें मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम बनाने पर जोर दिया गया है. मौके पर शिक्षा संकाय के डीन प्रो कमल प्रसाद बौद्ध, सामाजिक विज्ञान के संकाय अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार सिंह ने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

