तकरीबन दो साल के बाद कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करने आज रोजेदारों और मुस्लिम धर्मावलंबियों का सैलाब शहर के विभिन्न मस्जिदों में उमड़ पड़ा. जहां नमाजियों ने अल्लाह ताला की दरगाह में अपने हाथ उठाकर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और दुआ भी मांगी.
खानकाह मुजीबिया में सबसे ज्यादा भीड़
करीब 400 वर्षों से भी अधिक पुराना राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ का प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया में सबसे ज्यादा नमाजियों की भीड़ ईद की नमाज अदा करने सबसे बड़ी जमात में खड़ी हुई. नमाजियों ने ईद की नमाज में मिलकर सुबह मुल्क की खुशहाली, तरक्की, अमन चैन, समाज में भाईचारे, आपसी सौहार्द एवं मिल्लत कायम रहने की अल्लाह से दुआ मांगी.
2 साल बाद एक साथ नमाज अदा करने पहुंचे रोजेदार
कोरोना की वजह से 2 सालों के बाद एक साथ सामूहिक रूप से ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे रोजेदारों और मुस्लिम धर्मावलंबियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. ईद को लेकर फुलवारी शरीफ के तमाम प्रमुख इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च कर शांति के साथ ईद का पर्व मनाने का संदेश लोगों को दिया.
सुबह से ही तैयारियों में जुटे लोग
आज मंगलवार को ईद की नमाज अदा करने की तैयारियों में जुटे मुस्लिम रोजेदार एवं धर्मावलंबी सुबह से ही नए नए कपड़े पहनकर एवं इत्र लगाकर ईदगाह और मस्जिदों मैं जमा होना शुरू हो गए. वही सबसे ज्यादा नमाजियों की चहलकदमी खानकाह मुजीबिया मस्जिद की तरफ देखने को मिली. यहां पर हर इंसान के कदम खानकाह मुजीबिया मस्जिद की तरफ बढ़ रहे थे.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
ईद की नमाज को लेकर शहर में खानकाह मुजीबिया समेत तमाम मस्जिदों और ईदगाह में साफ-सफाई से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं रोजेदारों और मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए उपलब्ध कराई गई थी. ईद की नमाज के वक्त ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे.
Published By : Anand Shekhar