संवाददाता, पटना : पटना से दिल्ली और जोगबनी, छपरा-आनंद विहार सहित बिहार से चलनी वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के डिब्बों में बदलाव होने जा रहा है. संपूर्णक्रांति के तर्ज पर अब अमृत भारत एक्सप्रेस में भी एसी कोच के डिब्बे जुड़ेंगे. कुल 22 कोच के साथ इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो इसको लेकर मेकैनिकल इंजीनियरिंग (पीयू) की ओर से पूर्व मध्य रेलवे जोन मुख्यालय को पत्र भेज दिया गया है. इसमें सेकेंड क्लास स्लीपर, जनरल डिब्बों की संख्या छह-छह होगी. एक फर्स्ट एसी, दो सेकेंड व छह थर्ड एसी के कोच होंगे. एक एयर कंडीशंड पेंट्रीकार भी होगी.
चेन्नई इंटीग्रेटेड रेल कोच फैक्ट्री में एसी कोच का हो रहा निर्माण
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अमृत भारत में हो रही जबरदस्त भीड़ व यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. बिहार में चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए चेन्नई इंटीग्रेटेड रेल कोच फैक्ट्री में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित (एसी) कोच का निर्माण तेजी से हो रहा है. जानकारों के अनुसार नये कोच में आगे-पीछे एक-एक पावर कोच होगा. इसकी जानकारी से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, पेरंबूर, चेन्नई, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला, माडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली को भी अवगत करा दिया गया है. मालूम हो कि 2023 में शुरू होने वाली अमृत भारत ट्रेन निम्न आय व मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए किफायती और उच्च-गुणवत्ता वाली सेवा है. अमृत भारत का पहला वर्जन दोनों तरफ इंजन वाला बना है. उसमें स्लीपर व जनरल कोच शामिल किये गये. दूसरे वर्जन में पेंट्रीकार जोड़ी गयी. अब तीसरे वर्जन में एसी कोच जोड़े जायेंगे. इस तरह से होगा नया अमृत भारत एक्सप्रेस का कोच : जनरल- 04 स्लीपर कोच-06 फर्स्ट एसी- 01 सेकेंड एसी- 02 थर्ड एसी- 06 पेंट्रीकार- एक दिव्यांगों के लिए-दो टोटल- 22 कोच होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

