9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से अब डेढ़ घंटे में ही पहुंच जायेंगे बेगूसराय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नवनिर्मित सिक्सलेन एक्स्ट्रा डोज औंटा–सिमरिया गंगा पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी कल करेंगे सिक्सलेन औंटा–सिमरिया गंगा पुल राष्ट्र को समर्पित कृष्ण कुमार, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नवनिर्मित सिक्सलेन एक्स्ट्रा डोज औंटा–सिमरिया गंगा पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह पुल सात दशक पुराने दो लेन रेल-सह-सड़क राजेंद्र सेतु के विकल्प के रूप में बनाया गया है. इसका निर्माण करीब 1871 करोड़ की लागत से एप्रोच सहित करीब 8.15 किमी लंबाई में किया गया है. इसमें केवल गंगा पर बने पुल की लंबाई 1.865 किमी है. इसकी चौड़ाई करीब 34 मीटर है, जो एशिया में किसी भी पुल से सबसे अधिक है. आमतौर पर सिक्सलेन पुल की चौड़ाई 29.5 मीटर होती है. इस पुल पर आवागमन शुरू होने से पटना से बेगूसराय करीब डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा, फिलहाल तीन घंटे का समय लगता है. साथ ही उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच और बेहतर कनेक्टिविटी हो जायेगी. इस पुल से बड़ा फायदा यह होगा कि इस पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू होगा. फिलहाल पुराने राजेंद्र सेतु को जर्जर होने और मरम्मत का काम होने से आवागमन बंद था.इस कारण भारी वाहनों को लंबे और घुमावदार मार्गों से होकर जाना पड़ता है. पुल शुरू होने से भारी वाहनों के लिए उत्तर और दक्षिण बिहार के लिए करीब 100 किमी तक की यात्रा दूरी घट जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel