10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : हथियार के साथ कुख्यात पंकज सहनी हुआ गिरफ्तार

पंकज सहनी हाल के दिनों में तीन व्यवसायियों को निशाने पर लेकर वारदात की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों को समय रहते नाकाम कर दिया.

संवाददाता, पटना : पटना के रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी पंकज सहनी को श्रीकृष्ण कॉलोनी, पश्चिमी नयाचक स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देसी कट्टा, 20 जिंदा कारतूस (7.65 एमएम), तीन मोबाइल, गांजा तौलने का तराजू, बटखारा, एक फाइटर और पुराने नोट (1000 के 13 और 500 के 74) बरामद किए. पुलिस को शक है कि ये पुराने नोट लूटपाट में मिले थे, जिन्हें वह समय रहते बदल नहीं पाया. बीते 25 साल से अपराध की घटना कर रहा है और कई बार जेल जा चुका है. पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि पंकज सहनी हाल के दिनों में पटना के तीन व्यवसायियों को निशाने पर लेकर वारदात की प्लानिंग कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों को समय रहते नाकाम कर दिया. उसके मोबाइल से तीन अन्य अपराधियों की तस्वीरें भी मिली हैं, जिनकी पहचान कर ली गयी है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पंकज सहनी पर लखीसराय, मुंगेर व जीआरपी थाने में लूटपाट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे 20 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गांजा कारोबार से भी जुड़ा तार

जांच में यह भी सामने आया है कि पंकज सहनी गांजा तस्करी से भी जुड़ा हुआ था. उसके मोबाइल से इस कारोबार से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं. पूर्वी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है, और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel