पटना. जदयू प्रदेश प्रवक्ता डाॅ निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अनुप्रिया और प्रदेश प्रवक्ता डाॅ जितेंद्र कुमार ने लालू प्रसाद के ट्वीट पर पलटवार किया है. जदयू नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिंडदान नहीं, बल्कि तर्पण करने आये थे. लालू प्रसाद ने अपने शासनकाल में देवी, देवताओं, ऋषियों, मुनियों एवं पूर्वजों को अपने कृत्य से नाराज किया था. ऐसे में प्रधानमंत्री तर्पण के माध्यम से उनको ही तृप्त एवं संतुष्ट करने आये थे. नाराज देवी, देवताओं, ऋषियों, मुनियों एवं पूर्वजों को तर्पण के माध्यम से नाराजगी दूर कर बिहार की सुख, शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद लेने आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

