31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य डाटा सेंटर में नोडल पदाधिकारी नियुक्ति किये गये

स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तरीय और प्रखंडस्तरीय डाटा की मॉनीटरिंग को लेकर राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारियों को नामित किया है.

संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तरीय और प्रखंडस्तरीय डाटा की मॉनीटरिंग को लेकर राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारियों को नामित किया है. सभी नोडल पदाधिकारी हर बुधवार को दोपहर चार बजे से वीसी के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों को प्रगति की समीक्षा करेंगे. स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से गठित कमेटी को लेकर सी जिलाधिकारियों, क्षेत्रीय अपर निदेशकों और सभी सिविल सर्जनों को पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अस्पतालों की ओर से दी जा रही सेवाओं का बेहतर प्रबंधन आवश्यक है. इसके लिए डाटा का विश्लेषण आवश्यक है. इसको लेकर मुख्यालय स्तर पर स्टेट डाटा मॉनीटरिंग एंड एनालिसिस यूनट (एसडीएमएयू) काम करेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रशासी पदाधिकारी को एडीएमएयू व स्टेट डाटा एनालिटिक सेंटर (एसडीएसी) का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही एसडीएमएयू के पदाधिकारियों को कार्यक्रमवार एवं गतिविधि के अनुसार नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. नोडल पदाधिकारियों में विशेष कार्यपदाधिकारी सह प्रभारी आइटी को मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना (भव्या), निदेशक वित्त को बजट व वित्त का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel