14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लिए राहत भरी खबर, राज्य में पिछले दो दिनों में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना संक्रमण को रोकने के मामले में बिहार के लिये राहत भरी खबर है. राज्‍य में बीते दो दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. अभी तक राज्य में कुल 32 मरीज मिले हैं.

पटना : कोरोना संक्रमण को रोकने के मामले में बिहार के लिये राहत भरी खबर है. राज्‍य में बीते दो दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. अभी तक राज्य में कुल 32 मरीज मिले हैं. वहीं बिहार में कोरोना से अब तक एक व्यक्ति की की मौत हुई है. बिहार में कोरोना के संदिग्‍ध मरीजों के सैपल की जांच करने वाले तीनों प्रमुख संस्थान राजेंद्र मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस , इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल ने सोमवार तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

गौरतलब है कि बिहार में पिछले दो दिनों में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार राज्‍य में अभी तक कुल 3545 सैंपल की जांच हुई है. इसमें अब तक कुल 32 पॉजिटिव केस मिले हैं. राहत की बात यह है कि इनमें से आठ कोरोना के पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि, एक युवक की मौत हो चुकी है.

बिहार सरकार ने दी बड़ी राहत 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक लाख तीन हजार 579 अप्रवासी बिहारियों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए उनके खाते में 10 करोड़ 35 लाख से अधिक रुपये जमा कराये. सीएम आवास के नेक संवाद में मुख्यमंत्री ने माउस क्लिक कर एक-एक हजार रुपये की दर से पहले चरण में विशेष सहायता की रकम जमा करायी. वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये यह राशि जमा करायी गयी. इसके साथ ही बिहार राज्य के बाहर लाकडाउन में फसे मजदूर व जरूरतंद लोगों को राहत पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बन गया. अब तक इस योजना के तहत दो लाख 84 हजार 674 आवेदन आपदा प्रबंधन विभाग को प्राप्त हुए हैं. सीएम ने जल्द ही इनके खाते में भी विशेष कोरोना सहायता राशि भेजने का निर्देश दिया है. योजना का शुभारंभ होते ही अन्य राज्यों में फंसे एक लाख तीन हजार 579 बिहार के लोगों के खाते में 10 करोड़ 35 लाख 79 हजार रूपये की राशि जमा हो गयी.

राजधानी पटना के एक-एक घर का होगा सर्वेक्षण

कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की पहचान के लिए पटना जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के एक-एक घर का सर्वेक्षण कराया जायेगा. पहले चरण में फुलवारी और पटना सिटी इलाके में सर्वेक्षण कराया जायेगा. क्योंकि ये दोनों ही इलाके फिलहाल जिला प्रशासन की नजर में संवेदनशील हैं. क्योंकि इन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ चुके हैं. इन दोनों ही जगहों पर अलग-अलग 15 से अधिक अधिकारियों व कर्मियों की टीम सर्वेक्षण करेगी. पटना सिटी की टीम का नेतृत्व एसडीओ करेंगे, जबकि फुलवारी की टीम का नेतृत्व बीडीओ करेंगे. सर्वेक्षण के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें