10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जहरीली शराब से 27 की मौत: नीतीश बोले- छठ के बाद चलाएंगे शराबबंदी के लिए बड़ा अभियान

बिहार के गोपालगंज और बेतिया में पिछले तीन दिनों में जहरीली शराब से 27 लोगों की मौत मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि छठ महापर्व के बाद पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी.

पटना. बिहार के गोपालगंज और बेतिया में पिछले तीन दिनों में जहरीली शराब से 27 लोगों की मौत मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि छठ महापर्व के बाद पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी. इसके बाद इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी से पहले से कह रहे थे, गलत लोगों के चक्कर में न पड़ें.

बताते चलें कि बिहार के पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि सरकार के स्तर पर मरने वालों की संख्या 21 ही बताई जा रही है. शराब कांड को लेकर मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने अपनी सफाई देते हुए स्वीकार किया कि इन दोनों जिलों में शराब से मौत संभावित है. उन्होंने गोपालगंज में 11 और बेतिया में 10 लोगों की मौत की पुष्टि भी की है.

मंत्री ने कहा कि फिलहाल विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कांड में कुछ भी छिपाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो सच्चाई है वही बात मीडिया को भी बताई जा रही है. मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकार शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करने के लिए गंभीर है और यही करने की दूसरी राज्यों की तुलना में बिहार में कार्रवाई और गिरफ्तारी भी सबसे ज्यादा हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें