25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नौकरशाहों के मोबाइल प्रेम से परेशान हैं नीतीश कुमार, जनता दरबार में भी फोन देख रहे प्रधान सचिव की लगा दी क्लास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कल नौकरशाहों के मोबाइल प्रेम से परेशान हैं. नीतीश कुमार ने पिछले दिनों भी एक कार्यक्रम में इस बात पर नाराजगी जतायी थी कि जब वो बोलते रहते हैं तो लोग मोबाइल देखते रहते हैं. सोमवार को जनता दरबसा के दौरान भी सीएम की इस बात को लेकर नाराजागी देखने को मिली.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कल नौकरशाहों के मोबाइल प्रेम से परेशान हैं. नीतीश कुमार ने पिछले दिनों भी एक कार्यक्रम में इस बात पर नाराजगी जतायी थी कि जब वो बोलते रहते हैं तो लोग मोबाइल देखते रहते हैं. सोमवार को जनता दरबसा के दौरान भी सीएम की इस बात को लेकर नाराजागी देखने को मिली. उन्होंने जनता दरबार में ही फोन देख रहे प्रधान सचिव की क्लास लगा दी.

फरियादी की बात सुन कर हैरान हो गये सीएम 

दरअसल, सोमवार को काफी दिनों बाद मुख्यमंत्री जनता दरबार में आये. वो तमाम जिलों से आये हुए लोगों की फ़रियाद सुन रहे थे. इस बीच, एक फरियादी ने शिक्षा विभाग में हो रही धांधली की शिकायत सीएम से की. सीएम ने उसकी सारी बात सुनने के बाद बगल में ही मौजूद अधिकारियों की क्लास लगा दी. फरियादी ने कहा कि वो राज्य के एक कॉलेज के प्रिंसिपल हैं. उनको उनका अनुदान राशि नहीं दिया जा रहा है. साथ ही उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर वह रजिस्ट्रार और कुलपति से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं होती है. क्योंकि कॉलेज प्रबंधन में वैसे ही लोग बैठे हैं, जो रजिस्ट्रार और कुलपति के करीबी हैं. उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आ चुके हैं और यहां से आदेश भी दिया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

जब यहीं बैठते हैं, तो खाली मोबाइल पर क्या करते रहते हैं

फरियादी ने जैसे ही कहा कि पहले आये चुके हैं, मुख्यमंत्री ने टोका, कहा कि आप पिछली बार कब आए थे. इसके जवाब में उसने बताया कि वह 2021 में आया था. सीएम ने कहा आप आये थे, यहां आए थे, हमसे मिले थे, उसके बावजूद कुछ नहीं हुआ. यह तो बड़ा ही अजीब बात है. उसके बाद सीएम ने प्रधान सचिव दीपक कुमार को अपने पास बुलाया. सीएम नीतीश कुमार ने प्रधान सचिव दीपक कुमार से कहा कि आप मोबाईले देखते रहिए. जरा इधर भी देख लीजिए. हड़काने के बाद दीपक कुमार मुख्यमंत्री के पास आये. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह 2021 में आये थे. देखिए इस मामले को. नीतीश कुमार ने कहा कि अरे जब यहीं बैठते हैं, तो खाली मोबाइल पर क्या करते रहते हैं. उसके बाद अधिकारी ने कहा कि सर क्या मामला है इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ हो उससे आपको क्या मतलब है पहले आप जरा देख तो लीजिए. जिसके बाद अधिकारी ने यह आश्वासन दिया कि वह इस मामले में तुरंत कार्यवाही करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें