31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मिशन 2024: ममता और अखिलेश से मिले नीतीश, बोले- सब मिल कर लड़ेंगे और नेता भी चुनेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष की पार्टियों को एक मंच पर लाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की मजबूती के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. तीनों नेताओं ने भाजपा के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने पर औपचारिक रूप से सहमति जतायी. माना जा रहा हे कि विपक्षी एकता की अगली कड़ी में पटना में एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें गैर भाजपाई दल के नेता शामिल होंगे. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मुलाकात को मुख्यमंत्री ने विपक्षी एकता के संदर्भ में बेहतर माना. नीतीश कुमार ने दोहराया कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना है.

सब मिल कर लड़ेंगे और नेता भी चुनेंगे : नीतीश 

लखनऊ में नीतीश कुमार ने कहा कि सब मिल कर चुनाव लड़ेंगे और नेता भी चुनेंगे. भाजपा को हराने में अधिक से अधिक पार्टियां साथ मिल कर 2024 में चुनाव लड़ेंगी, तो परिणाम बेहतर होगा और भाजपा से देश को मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं. बिहार में हम लोग समाजवादी हैं, इसलिए बिहार में साथ हैं. बिहार और यूपी में अधिकतम चीजें हम लोगों के साथ ही रहेंगी. उन्होंने दोहराया कि हमको कुछ नहीं बनना, हम देशहित में काम करेंगे.

नीतीश के साथ तेजस्वी और संजय झा भी रहे

यूपी से पहले दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता पहुंचे. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा भी थे. तीनों नेताओं की अगवानी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. करीब घंटे भर हुई बातचीत के बाद तीनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मुलाकात को बेहतर बताया. दोपहर बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा के साथ लखनऊ पहुंचे. यहां उनका स्वागत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया.

नीतीश बोले- अच्छी बात हुई, जरूरत हुई तो आगे भी बात करेंगे

कोलकाता में नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों की पॉजिटिव बातचीत हुई .यह तय हुआ कि हम सब लोग ज्यादा से ज्यादा मिल कर लोकसभा चुनाव के पहले पूरी तैयारी करें. सब लोग आपस में बैठ कर तय करें और आगे की बात करें. यह देशहित में होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में अभी जिन लोगों को राज मिला है, वह सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. कुछ है नहीं, सिर्फ उनकी ही चर्चा होती है. बंगाल में ममता जी ने काम किया है. देश का पुराना इतिहास है. उन सब चीजों को नयी पीढ़ी को सब दिनों के लिए रखना है. पता नहीं वे लोग इतिहास बदल देंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि अच्छी बात हुई है. जरूरत हुई तो आगे भी सभी विपक्षी दल एकसाथ बात करेंगे.

विपक्ष की बड़ी बैठक बिहार में हो: ममता 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि जयप्रकाश आंदोलन की शुरूआत भी बिहार से ही हुआ था. उनकी इच्छा है कि बिहार में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक हो. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. मैं भाजपा को जीरो देखना चाहती हूं. लेकिन, इसके पहले विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा. ममता ने कहा कि यदि थीम, मिशन और विजन क्लीयर है, तो सीटों के तालमेल में कोई्र दिक्कत नहीं होगी.

Also Read: विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार का तूफानी दौरा, बंगाल में ममता व यूपी में अखिलेश से मिलने तेजस्वी के साथ निकले
भाजपा के कारण किसान और युवा परेशान: अखिलेश

लोकतंत्र और संविधान को बचाने तथा भाजपा को हराने के लिए हमलोग साथ हैं. हम एकजुट होकर लड़ेंगे. भाजपा की गलत नीतियों के कारण किसान और युवा परेशान हैं. हम चाहते हैं कि भाजपा हटे और देश बचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें