पटना.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की ओर से व्यावसायिक पाठ्यक्रम नवंबर 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षा तीन से 17 नवंबर तक व्यावसायिक अध्ययन केंद्रों पर होगी. वहीं, सैद्धांतिक परीक्षा की परीक्षा 19 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. सैद्धांतिक परीक्षा की परीक्षा विवरणी एनआइओएस की वेबसाइट पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड वेबसाइट पर सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

