जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बभना के पास अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वाहन चोरों में पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना के भरतपुरा के रहने वाले दुखित कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, मरनपुरा के रहने वाले रोहित कुमार, भरभेसर के जिकेश कुमार, भोजपुर जिले के तरारी थाना अंतर्गत जेठवार के रितेश कुमार, पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत सरकूना के रहने वाले पवन कुमार, भोजपुर जिले के तरारी थाना अंतर्गत बक्संडा के अभिषेक कुमार उर्फ बवलीस समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो बभना मेला से लरसा जाने वाली रोड में एक जगह एकत्रित होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पकड़े गये सभी वाहन चोर गिरोह के सदस्यों पर पूर्व में पटना व अलग-अलग जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिस पर वाहन चोरी समेत कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

