संवाददाता, पटना निफ्ट ने वैसे विद्यार्थी जो फैशन और डिजाइन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए खास अवसर दिया है. निफ्ट ने कंटीन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम के तहत दो कोर्स की शुरुआत की है. वर्ष 2025-26 के लिए निफ्ट ने फैशन और क्लोदिंग टेक्नोलॉजी और फैशन मार्केटिंग कोर्स की शुरुआत की है. इस कोर्स में वैसी महिलाएं भी एडमिशन ले सकती हैं जो पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. या फिर वैसे वैसे विद्यार्थी भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जो निफ्ट की एंट्रेंस टेस्ट में सफल नहीं हो पाये थे. इस कोर्स से जुड़कर डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही आत्म निर्भर भी बन सकते हैं. इस कोर्स में 12वीं पास कोई भी महिला या विद्यार्थी एडमिशन ले सकती हैं. यह कोर्स एक साल और छह महीने का होगा. फैशन एंड क्लोदिंग टेक्नोलॉजी (एफसीटी) कोर्स एक साल की अवधि का होगा. वहीं फैशन मार्केटिंग (एफएम) कोर्स छह महीने की अवधि का होगा. इन दोनों ही कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं पास विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. एफसीटी के एक साल के इस कोर्स के लिए 81, 420 रुपये और छह महीने के एफएम कोर्स के लिए 59,000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. कोर्स में एडमिशन लेने के लिए https://forms.gle/XYRqVERDqeoGc8F78 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://nift.ac.in/patna/continuing-education से प्राप्त कर सकते हैं. इंटरव्यू के आधार पर होगा नामांकन इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 19 सितंबर को इंटरव्यू लिया जायेगा. वहीं इंटरव्यू का रिजल्ट 26 सितंबर को जारी की जायेगी. इसके अलावा तीन अक्तूबर तक या उससे पहले शुल्क जमा करना होगा. छह अक्तूबर से कोर्स शुरू की शुरूआत की जायेगी. फैशन एंड क्लोदिंग टेक्नोलॉजी और फैशन मार्केटिंग कोर्स से इन क्षेत्र में बना सकते हैं करियर – टेक्सटाइल डिजाइनर – फैशन डिजाइनर – पैटर्न मेकर – टेक्निकल डिजाइनर – अपैरल प्रोडक्शन मैनेजर – फैशन उद्यमी – मर्चेंडाइजर – सोशल मीडिया मैनेजर – फैशन इन्फ्लुऐंसर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

