विधानसभा में बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मनपसंद पोस्टिंग की तैयारी कर ली है. विधानमंडल सत्र के बाद अगले दो माह में ट्रांसफर को लेकर आवेदन करनेवाले शिक्षकों को मनपसंद स्थान पर पोस्टिंग कर दी जायेगी. इसके लिए स्थानांतरण की मांग करनेवाले शिक्षकों से 10-10 अनुमंडलों की वरीयता सूची की मांग की गयी है जहां पर रिक्त सीटों के आधार पर पोस्टिंग की जायेगी. विधानसभा में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नौतन के विधायक नारायण प्रसाद के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है. उसके माध्यम से पोस्टिंग की जायेगी. उसमें पहले पति-पत्नी को एक स्थान पर पोस्टिंग की जायेगी. इसके अलावा आवेदन करनेवाले शिक्षकों के आवेदन को पोस्टिंग करनेवाले एक लाख 90 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहले चरण में गंभीर रूप से बीमार 40 लोगों का स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरण करने के बाद कोई भी शिक्षक को आपत्ति है तो वह पहले जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के पास शिकायत दर्ज कर समाधान करा सकता है. वहां से भी असंतुष्ट होने पर प्रमंडलीय आयुक्त के पास और अंत में विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी के पास अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है