New Rail Line In Bihar: बिहार के लिए रेलवे की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. कई स्टोशनों के लिए रेल लाइन डबल करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, भागलपुर से दुमका होते हुए रामपुर हाट तक रेलवे लाइन की डबलिंग की जाएगी, जिसमें 3169 करोड़ रुपये तक खर्च किए जायेंगे.
इन राज्यों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इस रेल लाइन के जरिये बिहार के आस-पास के राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. दरअसल, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन एक साथ तीनों राज्यों को जोड़ेगी. यह परियोजना बेहद खास मानी जा रही है. रेल लाइन के डबल होने से झारखंड और पश्चिम बंगाल से कनेक्ट होना आसान हो जाएगा.
रेल लाइन डबल होने से सहूलियत
यह बिहार से शुरू होकर रामपुर हाट में झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ती है. वर्तमान में ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें भागलपुर से मालदा टाउन और रामपुर हाट होते हुए हावड़ा जाती है. लेकिन, यहां रेल लाइन जब डबल हो जाएगी तो उसके बाद कई ट्रेनें भागलपुर से दुमका और वहां से सीधा रामपुर हाट जा सकेंगी.
फुलवारी से पटना जंक्शन के बीच भी डबल रेल लाइन
इसके अलावा फुलवारी से पटना जंक्शन के बीच करीब 6 किलोमीटर तक डबल रेल लाइन बिछाई जायेगी. अब तक सिर्फ सिंगल लाइन होने के कारण परेशानी होती है. साथ ही समय भी बर्बाद होता है. रेल लाइन डबल होने से फुलवारी स्टेशन पर ट्रेनों का अधिक ठहराव हो सकेगा. इसके साथ ही दानापुर स्टेशन से पाटलिपुत्र जंक्शन तक भी रेल लाइन को डबल किया जाएगा.
सर्वे के लिए मिला परमिशन
जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय की तरफ से इस परियोजना को लेकर सर्वे का परमिशन दे दिया गया है. सर्वे और डीपीआर तैयार करने के लिए 28.8 लाख रुपए की मंजूरी मिली है. रेल लाइन के डबल होने से ट्रेनों का आना-जाना आसान हो सकेगा.
Also Read: Bihar Train News: पटना-कोलकाता गरीब रथ अब बिहार के इस स्टेशन से खुलेगी, जानिए रूट और टाइमिंग

