21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Rail Bridge Bihar: बिहार के 3 जिलों को जोड़ेगा बागमती नदी पर बनने वाला पुल, जानिए कब से शुरू होगा काम

New Rail Bridge Bihar: बिहार में बागमती नदी पर सीतामढ़ी-शिवहर रेल पुल बनाने का निर्णय लिया गया है. यह रेल लाइन बिहार के तीन जिलों को जोड़ेगी. इसकी लंबाई 78.92 किलोमीटर होगी. इसके बनने से विकास के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिल सकेगा.

New Rail Bridge Bihar: बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी रेल पुल बनाने का फैसला लिया गया है. काफी समय के बाद यह परियोजना अब पूरी होने वाली है. रेलवे की तरफ से इस रेल पुल को बागमती नदी पर बनाया जाएगा. शिवहर जिले में बागमती नदी के डुब्बाघाट के सामने उत्तर दिशा में पुल का निर्माण किया जाएगा.

विभाग के अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक, पाइलिंग स्थल को चिह्नित कर लिया गया है. इसके साथ ही निर्माण एजेंसी और विभाग के अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. रेलवे के अधिकारियों की माने तो, साल 2006-2007 में ही सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी रेल लाइन बनाने को लेकर मंजूरी दे दी गई थी. लेकिन, इतने साल से यह काम अटका हुआ था. हालांकि, अब निर्माण कार्य में तेजी आने वाला है.

रेल पुल की लंबाई

मालूम हो शिवहर में आजादी के बाद पहली बार रेल लाइन बिछाई जायेगी. जमीन अधिग्रहण के बाद ट्रैक का काम तेजी से शुरू कर दिया जायेगा. दूसरी तरफ लगभग 644 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस रेल खंड में जमीन समतलीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है. सीतामढ़ी से परशुरामपुर तक जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है. इसके लिए 80 फीसदी किसानों को मुआवजे की राशि दे दी गई है.

यहां बनाए जायेंगे क्रॉसिंग स्टेशन

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना में रेवासी और शिवहर में दो क्रॉसिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही बीच-बीच में धनकौल, सुगिया कटसरी और चिरैया जैसे जगहों पर हॉल्ट स्टेशन का भी प्रस्ताव है. इसके बनने से स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आ सकेगी.

लोगों को मिल सकेगा फायदा

सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी रेल पुल की लंबाई 78.92 किलोमीटर होगी. इस रूट के जरिये सीतामढ़ी से रेवासी, शिवहर, पताही और ढाका होकर बापूधाम मोतिहारी ट्रेनें पहुंचेंगी. यह रेल पुल तीन जिलों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी जिले आपस में जुड़ सकेंगे. इस रेल लाइन से यात्रियों और किसानों को फायदा पहुंचेगा. लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Also Read: Bihar Crime News: दहेज और अवैध संबंध के शक में नई नवेली दुल्हन की गई जान, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel