संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र की तरफ से लाया जा रहा नया कानून लोकतंत्र विरोधी है. यह कानून विशेष रूप से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को ब्लैकमेल करने के लिए लाया जा रहा है. एक तरह से यह ‘चार सौ पार’ जाने की तरकीब है, जो गृह मंत्री अमित शाह ने लगायी है. केंद्र इस तरह की नयी-नयी तरकीब लाता रहा है. हम लोग डरने वाले नहीं हैं. उनकी ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी. तेजस्वी ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री जेल गये. अधिकतर कोर्ट से बरी हो गये. बिना दोष सिद्ध हुए कोई दोषी कैसे हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतों से सांठगांठ करके यह लोग देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. कहा कि केंद्र की विभिन्न रीति-नीति के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है. किसी भी कीमत पर पात्र वोटरों के नाम न छूटें तेजस्वी यादव ने कहा है किएसआइआर में किसी भी कीमत पर पात्र मतदाताओं के नाम नहीं कटने चहिए, छृटना भी नहीं चाहिए. साथ ही मतदाता सूची में जुड़े अपात्र मतदाताओं पर आपत्ति दर्ज कराएं. तेजस्वी यादव ने यह बातें पार्टी के जिला अध्यक्ष, पूर्व एवं वर्तमान विधायक एवं सांसद और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल मोड में हुई मीटिंग में कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

