27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया एयरपोर्ट, इंडस्ट्रियल पार्क और लॉजिस्टिक हब, इन मेगा प्रोजेक्ट्स से बदलेगी बिहार की तस्वीर

Bihar Development Projects: बिहार सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य बिहार को निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बनाना है.

Bihar Development Projects: बिहार औद्योगिकीकरण के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है. यहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई परियोजनाओं पर काम कर रही हैं. इनमें नए एयरपोर्ट, इंडस्ट्रियल पार्क और लॉजिस्टिक हब जैसे मेगा प्रोजेक्ट शामिल हैं. इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

बेहतर कनेक्टिविटी पर हो रहा काम

बिहार में वैश्विक स्तर की कनेक्टिविटी विकसित की जा रही है. यहां आवागमन के लिए 7 एयरपोर्ट हैं, जिनमें से 3 बिहार में हैं. पटना, गया और दरभंगा. पड़ोसी राज्यों में बिहार की सीमा के पास 4 भी एयरपोर्ट हैं. देवघर, कुशीनगर, वाराणसी और बागडोगरा. इन एयरपोर्ट की बिहार से दूरी 50 किलोमीटर से भी कम है.

वहीं सड़कों के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है. राज्य में प्रति 1000 वर्ग किमी भौगोलिक क्षेत्र में 3166.9 किमी सड़कों का नेटवर्क है. रेल और जलमार्गों का भी तेजी से विकास किया जा रहा है. बिहार में 3803 किमी लंबा रेल नेटवर्क है. 7 राष्ट्रीय जलमार्ग भी बिहार से गुजरेंगे, जिनमें से एक प्रयागराज-हल्दिया पहले से ही चालू है.

औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा काम

बिहार में उद्योगों के विकास के लिए 3000 एकड़ से अधिक औद्योगिक जमीन उपलब्ध है. 84 औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं, जिनमें अच्छी गुणवत्ता वाली पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. 24 लाख वर्ग फीट प्लग एंड प्ले शेड बनाए गए हैं, जिनका मासिक किराया 4 रुपये प्रति वर्ग फीट से भी कम है.

प्रमुख इंडस्ट्रियल पार्क

  • मुजफ्फरपुर के महवल में चमड़ा उत्पाद पार्क.
  • किशनगंज के भेड़ियाडांगी में चमड़ा टेनरी क्लस्टर.
  • मोतीपुर मेगा फूड पार्क 144 एकड़ में फैला हुआ है, यह देश के सबसे बड़े फूड पार्क में से एक है.
  • पटना के फतुहा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क.
  • बक्सर के नवा नगर और पश्चिम चंपारण के कुमारबाग में दो विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ).

ड्राई पोर्ट और इरैडियेशन सेंटर

पटना के बिहटा में बिहार इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) ड्राई पोर्ट का निर्माण किया गया है. इसके अलावा यहां विकिरण केंद्र सह निर्यात पैक हाउस और एकीकृत निर्यात पैक हाउस (IEPH) भी बना है. इसकी मदद से अब बिहार से सीधे विदेशों में भी निर्यात हो रहा है. इसकी शुरुआत 21 अक्टूबर 2024 को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर की थी.

गया में मैन्युफैक्चरिंग सिटी

वहीं गया में बिहार इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिटी (BIMCIGL) का निर्माण किया जा रहा है, जो एक औद्योगिक क्लस्टर है. गया में डोभी और उसके आसपास के इलाकों में 1670 एकड़ क्षेत्र में इसका निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य बिहार को पूर्वी भारत का अग्रणी मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रहा था परिवार, NH 19 पर पलट गई कार, सभी 8 लोग घायल

आगामी परियोजनाएं

  • रक्सौल ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट- इसके विकास के लिए 207 करोड़ की लागत से 139 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. AAI द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी और ऑब्स्टेकल लिमिटेशन सरफेस (ओएलएस) सर्वे पूरा कर लिया गया है.
  • दरभंगा एयरपोर्ट- बड़े विमानों के परिचालन को सुगम बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार रनवे का विस्तार किया जाना है. इसके लिए 245 करोड़ की लागत से 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा.
  • बीरपुर एयरपोर्ट (सुपौल)- उड़ान योजना के तहत इसके विकास के लिए 42.37 करोड़ की लागत से 88.05 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.
  • राजगीर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट- इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्री-फिजिबिलिटी स्टडी पूरी कर ली गई है. तकनीकी व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए इसी महीने ओएलएस सर्वे की योजना है.
  • भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट- संभावित विकास का आकलन करने के लिए एएआई की टीम आएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में झोलाछाप डॉक्टर से सिजेरियन कराने में प्रसूता की मौत, आरोप- नस काटकर मरीज की ले ली जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें