बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान मदनपुर बिचला गली निवासी मो. वसीम अहमद की पत्नी नजमा खातून के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर प्रसव के दौरान नस काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
ऑपरेशन करने का दबाव बनाने का आरोप
रविवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मदनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सरफराज आलम उर्फ बाबू मुखिया ने बताया कि शनिवार को वसीम अहमद अपनी पत्नी नजमा खातून को डिलीवरी कराने के लिए मदनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. निजी क्लिनिक के चिकित्सक ने नॉर्मल प्रसव की जगह ऑपरेशन करने को कहा. हालांकि परिजन ऑपरेशन कराने को तैयार नही थे, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को ऑपरेशन करने का दबाव दिया. इसके बाद उसका ऑपरेशन करने लगा.
आरोप- मरीज के शरीर का नस काटा, एंबुलेंस से लेकर भागे
पूर्व मुखिया ने बताया कि सिजेरियन के दौरान डॉक्टर ने मरीज के शरीर का एक नस काट दिया. जब महिला की स्थिति बिगड़ी तो झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को जानकारी दिए बिना ही उसे अपने निजी एंबुलेंस से गया लेकर चला गया. जब शेरघाटी पहुंचा तो डॉक्टर ने फोन कर परिजनों को गया आने को कहा. जब परिजन गया के एक निजी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने वहां भी परिजनों से मुलाकात नही की और मामला गंभीर बताते हुए पटना ले जाने की बात कही.
पटना में मरीज को भर्ती कराकर भागने का आरोप
परिजनों के मुताबिक डॉक्टर पटना के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराकर वहां से फरार हो गया. जब परिजन पटना अस्पताल में पहुंचे तो उसे मृत पाया. इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने डॉक्टर से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नही हुआ और मोबाइल बंद बताने लगा. परिजनों ने घटना की सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
दो बच्चों की मां थी नजमा
परिजनों ने बताया कि नाजमा के दो बेटे हैं. पति मदनपुर में ही बाइक सर्विसिंग का दुकान चलाता है. वैसे जिस डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है, उस डॉक्टर से संपर्क न होने के कारण उसका पक्ष नही रखा जा सका.
थानाध्यक्ष बोले…
मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल घटना के बाद से झोलाछाप डॉक्टर फरार चल रहा है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)