-तीन मई को संभावित है नीट यूजीसंवाददाता, पटनानेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2026 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किया है. एजेंसी ने सभी अभ्यर्थियों से कहा है कि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने से पहले वे अपने आधार कार्ड, यूडीआइडी और श्रेणी प्रमाणपत्र से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर लें. एनटीए के अनुसार, आवेदन से पहले दस्तावेजों की जानकारी सही और अपडेट रहने से नीट यूजी आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी, शिकायत या आवेदन रद्द होने जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा. एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेजों में नाम, जन्म तिथि या श्रेणी से जुड़ी किसी भी तरह की त्रुटि भविष्य में अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है.
तीन मई को संभावित है नीट यूजी
सूत्रों के अनुसार, नीट यूजी 2026 तीन मई को आयोजित की जा सकती है. हालांकि परीक्षा तिथि को लेकर अंतिम घोषणा एनटीए की ओर से की जानी है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे दस्तावेज अपडेट करने के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी पर भी पूरा ध्यान दें, ताकि आवेदन और परीक्षा दोनों प्रक्रियाएं बिना किसी अड़चन के पूरी हो सकें.आवेदन से पहले आधार कार्ड की जानकारी जांचें
नीट यूजी 2026 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड की सभी जानकारियां सही और अद्यतन होनी चाहिए. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यूडीआइडी कार्ड का वैध और अपडेट होना अनिवार्य बताया गया है. वहीं इडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को भी अपने श्रेणी प्रमाण पत्र की वैधता सुनिश्चित करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

