संवाददाता, पटना नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने शुक्रवार को नीट सुपर स्पेसिलिटी एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी गयी. अभ्यर्थी एनबीइएमएस की अधिकारिक वेबसाइटों nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाकर परीक्षा के शहर को देख सकेंगे. नीट एसएस 2025 की परीक्षाएं 26 और 27 दिसंबर को आयोजित की जायेंगी. इसके साथ ही एनबीइएमएस ने सुधार विंडो भी शुक्रवार से ओपन कर दिया है. अगर कोई त्रुटि है, तो उसमें 14 दिसंबर तक सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवार फोटो, सिग्नेचर और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों में सुधार कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

