संवाददाता, पटना मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शुक्रवार को नीट पीजी की काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार एमडी, एमएस व डीएनबी प्रोग्राम्स में 50% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. हालांकि, एमसीसी ने नीट पीजी काउंसेलिंग का विस्तृत शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है, लेकिन इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दी गयी है. एमसीसी की वेबसाइट पर लिखा है, पीजी काउंसेलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

