संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के फिजिक्स विभाग की ओर से नेशनल स्पेस डे के अवसर पर कॉसमोस क्वेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं और वेबिनार का आयोजन किया जायेगा. हर प्रतियोगिता के लिए थीम दी गयी है. क्विज की थीम इंडिया स्पेस सागा, पोस्टर कंपीटीशन की थीम अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों और अनुप्रयोग का अतीत, वर्तमान और भविष्य, वेबिनार और शॉर्ट फिल्म कंपीटीशन, जिसमें इसरो के विजन को दर्शाया जायेगा. कॉलेज के साइंस विभाग के ग्रेजुएशन और पीजी विभाग की छात्राएं इसके लिए 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. सारा आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन डॉ शोभा श्रीवास्तव, कन्वेनर डॉ कविता वर्मा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अमृता और ज्वाइंस ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ ललित कुमार शर्मा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है