राष्ट्रीय डेंगू दिवस कल, चलेगा जागरूकता अभियान : मंगल ‘देखें, साफ करें, ढकें’ डेंगू से बचाव के तीन मंत्र घोषित
संवाददाता, पटना
राज्य में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डेंगू जैसे जानलेवा वेक्टर जनित रोग है. इससे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है. इस वर्ष डेंगू दिवस की थीम ‘देखें, साफ करें, ढकें’ डेंगू हराने के उपाय करें रखा गया है. इसके तहत जन-जागरूकता को प्राथमिकता दी जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि माॅनसून की शुरुआत के साथ ही डेंगू संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. इसे देखते हुए राज्यभर में जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक रणनीति तैयार की गयी है. डेंगू की रोकथाम के लिए कैंपेन मोड में प्रचार-प्रसार की गतिविधियां
चलायी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

