संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे कुमार निशांत ने अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में कहा है कि वे हंड्रेड परसेंट स्वस्थ और बिल्कुल अच्छे हैं. उन्हें 2025 के चुनाव में जिताएं और उनको वोट करें. उनको एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं. फिर से एनडीए की सरकार बनाएं. निशांत ने यह बातें शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं. उनसे पत्रकारों ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य विरोधी दलों के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाने के बारे पूछा था. इसके साथ ही कुमार निशांत ने कहा कि उनके पिता नीतीश कुमार ने पिछले 19 साल में बिहार का बहुत विकास किया है. उन्होंने काम किया है, इसी आधार पर उनको मौका मिलता चाहिए, जिससे विकास का क्रम जारी रहे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे राजनीति में आएंगे? इस सवाल को टालने के अंदाज में कुमार निशांत ने फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है