13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के दानापुर में जमुई के दो बारातियों की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में अपराधियों का तांडव

पटना के दानापुर में दो बारातियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जमुई के रहने वाले दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.

पटना के दानापुर क्षेत्र में डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. जमुई से शादी समारोह में शामिल होने आए दो बारातियों को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. घटना खगौल रोड की बतायी जा रही है जहां शुक्रवार की रात को अपराधियों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी है. दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक जमुई के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं.

शादी समारोह में बारातियों की हत्या

खगौल रोड पर स्थित रुद्रा मैरेज हॉल में एक शादी समारोह में शरीक हुए दो बारातियों की हत्या कर दी गयी. दोनों को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी. मृतक जमुई जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं. मृतकों की पहचान गोल्डन और सर्वेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. दोनों गोतिया में जीजा-साला के रिश्ते में थे और पास के ही एक घर की शादी में बाराती बनकर शामिल हुए थे.

विवाद के बाद चली गोली..

मिली जानकारी के अनुसार, जमुई के मलयपुर गांव से से एक बारात पटना के दानापुर क्षेत्र अंतर्गत रुद्रा मैरेज हॉल आयी थी. यहां सभी शादी समारोह का आनंद ले रहे थे. इस शादी में दानापुर के भी कुछ युवक आए थे. इस दौरान भोजन के समय दोनों पक्षों में कुछ विवाद हुआ और जमुई के दोनों युवकों पर गोली चला दी गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति को सर में जबकि दूसरे को सीना में गोली लगी. वहीं शादी समारोह में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस दौरान रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel