14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपमुख्यमंत्री पर हत्या के आरोप : पीके

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और मानव वैभव विकास ट्रस्ट पर कई आरोप लगाये.

संवाददाता,पटना जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और मानव वैभव विकास ट्रस्ट पर कई आरोप लगाये. प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर बिहार सरकार से मांग की कि इनको हत्या के आरोप में तुरंत पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने बताया कि साल 1995 में तारापुर में जिन सात लोगों की हत्या हुई थी, उनमें राकेश कुमार उर्फ सम्राट नामजद थे. इन्हें नाबालिग बताकर जेल से निकाला गया. 2020 में सम्राट ने इलेक्शन कमीशन को दिये शपथपत्र में अपना उम्र 51 साल बताया है. ऐसे में उनकी उम्र 1995 में 26 साल हाेती है.इस आधार पर कोर्ट ने गलती से अभियुक्त होने के बावजूद इनको बरी कर दिया. मानव वैभव विकास ट्रस्ट की संपत्ति पर उठाया सवाल प्रशांत किशोर ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी ने सौ करोड़ की मानहानि नोटिस सात दिन के भीतर वापस लेकर माफी नहीं मांगे, तो वे उनकी 500 करोड़ की और अवैध संपत्ति का खुलासा करेंगे. पीके ने कहा कि उनके नोटिस का जवाब देने पर कह रहे हैं कि कानूनी रास्ता छोड़कर हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन, इससे बात नहीं बनेगी. अगर सात दिनों में नोटिस वापस नहीं लिये और माफी नहीं मांगे, तो उनके खिलाफ राज्यपाल से लेकर कोर्ट तक जायेंगे.उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी के विभाग में बीते आठ महीने में 20 हजार करोड़ से अधिक का कांट्रैक्ट दिया गया है. हर कांट्रैक्ट में इन्होंने पांच प्रतिशत कमीशन लिया है. प्रशांत किशोर ने मानव वैभव विकास ट्रस्ट से भी सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि जियालाल आर्य , अनिता कुणाल और मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की सास को प्रेस में आकर ये बताना चाहिए कि शांभवी चौधरी की सगाई के बाद ट्रस्ट ने 100 करोड़ की संपत्ति कैसे खरीदी. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हमारा सीधा-सीधा इल्जाम मानव वैभव विकास ट्रस्ट पर है. दिया अपनी संपत्ति का ब्योरा : जन सुराज की फंडिंग को लेकर पीके ने स्पष्ट किया किया. उन्होंने बताया कि सलाहकार के तौर पर पिछले तीन साल में 241 करोड़ रुपये कमाया, जीएसटी और आयकर भरा और बाकी 98.75 करोड़ को जन सुराज के फंड में दिया. उन्होंने बताया कि बीते तीन साल में बिजनेस कंसल्टिंग के माध्यम से 241 करोड़ रुपये कमाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel