32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Municipal Election: नए मेयर-डिप्टी मेयर व पार्षदों ने ली शपथ,शहर की हर क्षेत्र में विकास करने की कही बात

Bihar Municipal Election: बिहार की राजधानी पटना के हिंदी भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को शपथ दिलाई.

पटना. बिहार नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को 13 जनवरी दिन शुक्रवार को शपथ दिलाने के लिए तिथि निर्धारित की थी. इस दिन प्रदेश के 5547 जीते हुए मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों ने शपथ ली. कई जिलों में शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. बिहार की राजधानी पटना के हिंदी भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों को शपथ दिलाई. वहीं पूर्णिया, कटिहार और नवादा में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई. वहीं, इस दौरान सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि काफी खुश दिख रहे थे.

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

बिहार की राजधानी पटना के हिंदी भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शपथ दिलाई. कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू थी. वहीं पूर्णिया समाहरणालय स्थित सभागार में नगर निगम चुनाव में जीते मेयर, डिप्टी मेयर और सभी 46 पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया. पूर्णिया के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने सभी 46 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई. कटिहार में नगर निकाय चुनाव के बाद जीते 47 पार्षदों को प्रभारी जिला पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव ने शपथ दिलाई.

Also Read: बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा के शोक संदेश पर सियासी हलचल तेज, जानें किन नेताओं की तरफ किया इशारा
नए मेयर-डिप्टी मेयर व पार्षदों ने ली शपथ

पटना की मेयर सीता साहू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके बाद डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी ने शपथ ली. वहीं पूर्णिया में डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेयर विभा कुमारी ने बताया कि आज औपचारिक तौर पर शपथ ली हूं, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान ही हमने जनता के बीच शपथ ले लिया था. आने वाला पांच साल पूर्णिया के लिए बेहद खास होगा. इधर, कटिहार के मेयर पद पर उषा, उप मेयर पद पर मंजूर खान को शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही कुल 45 वार्ड पार्षदों को भी शपथ ग्रहण करवाया गया. शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर उषा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष कार्य करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें