संवाददाता, पटना : छठ महापर्व 2025 के अवसर पर पटना नगर निगम द्वारा गंगा घाटों पर विशेष लाइटिंग व्यवस्था की जा रही है. यह कवायद छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए की जा रही है. निगम इस बार घाटों पर कुल 17 हजार 570 ट्यूबलाइट्स व 22 हजार 140 मेटल लाइट्स लगा रही है. इसके अलावे सात हजार 685 हैलोजन भी लगाए जायेंगे. ये लाइट्स मुख्य रूप से घाटों की सीढ़ियों, घाट तक पहुंचने वाले मार्गों, पार्किंग स्थलों और आसपास के क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. गौरतलब है की लाइटिंग की व्यवस्था न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अहम होगी, बल्कि पटना शहर की सांस्कृतिक गरिमा और छठ महापर्व की आस्था को भी उजागर करेगी. नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा ने बताया कि सभी प्रमुख घाट में नासरीगंज घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, बांस घाट, आदर्श घाट, मीनार घाट, दीघा घाट, एनआइटी घाट, एलसीटी घाट आदि को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. साथ ही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बिजली की आपूर्ति निर्बाध रहे, इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी.
49 हाइमास्ट व 620 स्ट्रीट लाइटें लगीं
नगर निगम द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइटों का सर्वेक्षण व मरम्मत कार्य शुरु किया है. दीघा से पटना सिटी तक के क्षेत्र में 49 हाइमास्ट लाइट व कलेक्ट्रेट से दमराई घाट तक लगभग 620 स्ट्रीट लाइटें स्थापित की हैं. इन लाइटों की नियमित जांच व मरम्मत की जा रही है. घाटों की रोशनी की देखरेख के लिए नगर निगम ने विशेष टीम गठित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

