– कई जिलों में लोग हर घर नल का जल योजना में जोड़ रहे हैं मोटर – पीएचइडी ने पानी बर्बाद करने वाले और पानी चोरी करने वालों पर सख्ती करने का आदेश दिया प्रह्लाद कुमार राज्य भर में हर घर नल का जल योजना के तहत 99 प्रतिशत से अधिक परिवारों को शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन, विभागीय समीक्षा में इसको लेकर खुलासा हुआ है कि लोग पानी की बर्बादी जानवर धोने, गाड़ी धोने,शादी के दौरान कम्युनिटी हाल में मोटर लगाकर पानी खींचने के साथ सार्वजनिक जगहों पर टोटी नहीं रहने के कारण से कुल 33 प्रतिशत से अधिक पानी बर्बाद हो रहा है. इस कारण गर्मी के मौसम में पानी का अचानक से प्रेशर कम हो जाता है और कई जगहों पर पानी टैंकर से पहुंचाना पड़ता है.समीक्षा के मुताबिक जानवर धोने में 13 प्रतिशत ,गाड़ी धोने में 27 प्रतिशत, टोटी खराब होने या खराब होने से 34 प्रतिशत पानी की बर्बादी हो रही है. वहीं, मोटर जोड़ने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, जिसको लेकर अधिकारियों ने कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की है. शिकायत पुष्ट होने पर कटेगा कनेक्शन , होगा मामला दर्ज पानी की बर्बादी की शिकायत मिलते ही जांच टीम रिपोर्ट तैयार करेगी. वहीं, शिकायत पुष्ट होने पर कनेक्शन काटा जायेगा. इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं, पानी की चोरी करने वालों पर मामला दर्ज किया जायेगा. इस संबंध में पीएचइडी ने पूर्व की बैठकों में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सकें. वार्ड स्तर पर हर मुहल्ले के एक व्यक्ति को जोड़ा जायेगा विभाग के मुताबिक बिना सामाजिक भागीदारी के योजना को नियमित 24 घंटे चलाना संभव नहीं है. इस कारण सभी वार्ड के एक-एक मुहल्ले के लोगों का ग्रुप बनाकर उन्हें वाटसएप से जोड़ा जायेगा. हर व्यक्ति अपने मुहल्ले के हर घर के लाभुकों की परेशानी को ग्रुप में डालेगा और उसे निश्चित समय सीमा में ठीक करायेंगे. योजना ठीक होने के बाद उसी ग्रुप में उसकी सूचना दी जायेगी और हर माह इसकी सूचना अधिकारियों के माध्यम से विभाग को भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

