संवाददाता, पटना
राज्य में अगले साल तक दो दर्जन से अधिक प्रमुख शहरी सड़कों (एमडीआर) को स्टेट हाइवे का दर्जा मिल जायेगा. फिलहाल 28 सड़कें चिह्नित की गयी हैं. अपग्रेड होने के बाद एसएच की लंबाई में करीब 1400 किमी तक बढ़ोतरी की संभावना है. आने वाले वर्षों में इन सड़कों को दो लेन पेभ्ड शेाल्डर के साथ 10 मीटर चौड़ा किया जायेगा. इसे लेकर चरणवार तरीके से सरकार आवश्यक राशि खर्च करेगी. इसका मकसद वर्ष 2027 तक साढ़े तीन घंटे में पटना पहुंचने की योजना को सफल बनाना है. पथ निर्माण विभाग इस रणनीति पर काम कर रहा है. विभाग के इस निर्णय से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा. लोग कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम समय में सफर कर सकेंगे. साथ ही जाम की समस्या भी दूर होगी.
सूत्रों के अनुसार किसी भी राज्य में एनएच और एसएच के बाद सबसे अधिक सड़कों की लंबाई प्रमुख शहरी सड़कों यानी एमडीआर की होती है. बीते वर्षों में कई एसएच को एनएच के रूप में घोषित किया गया. फिलहाल राज्य में करीब 16 हजार 296 किमी लंबाई में एमडीआर है. इसके बाद 6147 किमी एनएच है. वहीं एसएच की लंबाई करीब 3638 किमी है. इसमें से 3060 किमी एसएच काे दो लेन में अपग्रेड किया जा चुका है. एसएच की लंबाई बढ़ाने की मकसद से ही विभाग ने फिलहाल 28 सड़कों को चिह्नित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

