19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मोकामा-मुंगेर फोरलेन का रूट चार्ट आया, तीन जिलों में इन गांवों से ली जाएगी जमीन…

Bihar News: बिहार में मोकामा-मुंगेर फोरलेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पटना, लखीसराय और मुंगेर जिले में जानिए कहां की जमीन ली जाएगी...

Bihar Fourlane Road Project: मोकामा-मुंगेर फोरलेन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पटना, लखीसराय और मुंगेर के जिन गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, उसकी जानकारी भी सामने आ गयी है. पिछले महीने ही जमीन अधिग्रहण का आदेश केंद्र सरकार की ओर से दिया गया था. अब अधिसूचना जारी होने के बाद फोरलेन निर्माण के काम में तेजी आएगी.

पटना में जमीन का अधिग्रहण

मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क निर्माण के लिए पटना के घोसवारी से तीन गांवों को चिन्हित किया गया है जहां जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. घोसवारी ताल्लुक के धनक डोभ, मोहनपुर और गोसाई गांव में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. वहीं मोकामा में औटा, मोकामा खास और कालीस्थान गांव से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

ALSO READ: बिहार में बिजली संकट खत्म करेगा ये दो प्रोजेक्ट, सोलर इन्वर्टर और ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट बनेगा…

Screenshot 2025 03 04 135926
पटना

लखीसराय में जमीन का अधिग्रहण

लखीसराय जिले के बड़हिया ताल्लुक के 11 गांव में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. लखीसराय और बड़हिया के शायरबीघा, शर्मा, बीरूपुर, निजामपुर, गिरधरपुर, रुस्तमपुर, महरमचक, नथनपुर, कुठवा, आलापुर, पतनेर, नीमचक, बाभनगामा, सबिकपुर, दामोदरपुर, इत्यादि गांव के पास की खेतिहर जमीन का अधिग्रहण होगा. वहीं पिपरिया और सूर्यगढ़ा के भी 30 गांवों से जमीन ली जाएगी.

Screenshot 2025 03 04 140052 1
Bihar news: मोकामा-मुंगेर फोरलेन का रूट चार्ट आया, तीन जिलों में इन गांवों से ली जाएगी जमीन... 6

मुंगेर में जमीन का अधिग्रहण

मुंगेर जिले के जमालपुर और धरहरा में 16 गांवों से जमीन अधिग्रहण होगा. गुलालपुर, ददनचक, बगनौलखा, चाननपुरा, सिराजाबाद इंग्लिश, सफीआबाद, मगरौरा, भागीचक, जानीपुर, कनकौल, चक मानसिंघ, कुशवाहा, इंदुख (इस्ट) जगतपुर, चौरडिगर, धरहरा आदि गांवों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

Fsa.afd
मुंगेर में जमीन का अधिग्रहण

मिर्जाचौकी से पटना तक का सफर होगा आसान

मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड सड़क तीन जिलों से गुजरेगी और यह 57.9 किलोमीटर लंबी होगी. इस सड़क के बन जाने से मुंगेर-लखीसराय समेत आसपास के जिलों को भी पटना आने-जाने में सहूलियत होगा. उधर, मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है. इस सड़क के बन जाने से मिर्जाचौकी से पटना तक आने-जाने में समय की बचत होगी.

पिछले साल मिली थी सड़क रूपी सौगात

मोकामा-मुंगेर सड़क की सौगात पिछले साल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी थी. विभाग ने काफी तेजी से इस सड़क प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ाया है और पिछले महीने फरवरी में जमीन अधिग्रहण की घोषणा कर दी गयी थी. अब मार्च के पहले सप्ताह में ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें