पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल, दूरदर्शी और जनहितैषी नेतृत्व में देश और बिहार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की प्रगति और विकास विपक्ष को फूटी आंखों नहीं सुहाता है. इसलिए ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गया जी से बिहारवासियों को अनेक सौगातें दीं, यह दिन हर बिहारवासी के लिए हर्ष और गर्व से भरा रहा. इसके विपरीत, विपक्ष केवल विकास विरोधी रवैया दिखाते हुए हो-हल्ला करने में लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

