Patna News: पटना में अपराधियों के बढ़ते हौसले ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बार पूर्णिया के रूपौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के पटना स्थित आवास को निशाना बनाया गया. बीती रात अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के मुख्य गेट पर तोड़फोड़ की और नेम प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया.
हमले के वक्त घर पर नहीं थे विधायक
घटना के समय विधायक शंकर सिंह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. जब वे लौटे तो घर के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ और नेम प्लेट टूटी हुई मिली. घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की.
JDU को समर्थन देने के बाद बना निशाना?
शंकर सिंह ने पिछले साल उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उन्होंने JDU को समर्थन दे दिया. अब उनके घर पर हुए इस हमले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
वारदात की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.