25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में विधायकों की भी चलेगी! नीतीश कुमार के सामने अफसरशाही की शिकायत

बिहार में सोमवार से विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. सोमवार को विधानसभा लाइब्रेरी में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही विधायकों ने अधिकारियों की मनमानी और ट्रांसफर-पोस्टिंग में अपनी उनकी अनुशंसा को अनदेखा करने का मुद्दा उठाया.

बिहार में सोमवार से विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. यह सत्र कुल 5 दिन यानि 30 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र की तैयारी को लेकर सोमवार को विधानसभा लाइब्रेरी में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही विधायकों ने अधिकारियों की मनमानी और ट्रांसफर-पोस्टिंग में अपनी उनकी अनुशंसा को अनदेखा करने का मुद्दा उठाया.

बिहार में इन दिनों ट्रांसफर-पोस्टिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है. एनडीए के विधायक और मंत्री भी इसे लेकर अब तल्ख प्रतिक्रिया देने लगे हैं. हाल में ही बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने अफसरशाही और पोस्टिंग के मुद्दे को लेकर बगावत किया था. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के हस्तक्षेप से यह मामला शांत हुआ था. वहीं अब अन्य विधायकों ने भी इस मुद्दे को सीएम के समक्ष रखा है.

एनडीए की बैठक में कई विधायकों ने सूबे में अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा उठाते हुए सीमए के सामने शिकायत की. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष ट्रांसफर-पोस्टिंग का मुद्दा भी उठाया और कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में उनकी अनुशंसा नहीं सुनी जाती है. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों को कहा कि वो ट्रांफसर के लिए फिर से अनुशंसा करें. सीएम ने उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही विधायकों की समस्या को दूर करने के लिए मंत्रियों को निर्देश भी दिया गया.


Also Read: दोपहर में मुकेश सहनी तो शाम में शाहनवाज हुसैन की मांझी से मुलाकात, बिहार में सियासी चर्चाओं का बाजार गरम

बता दें कि इस बैठक में एनडीए के सभी विधायक मौजूद थे. लेकिन नाराजगी के कारण विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और उनके विधायक इस बैठक में शामिल नहीं रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा कि वे विधायकों की समस्याओं पर गंभीरता से काम करें. मुख्यमंत्री ने एनडीए विधायकों से माॅनसून सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें