संवाददाता, पटना : मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर होते हुए चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के निर्माण के काम में तेजी आयी है. पहले फेज में मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर के बीच फ्लाइओवर चालू होगा. इसके बाद करबिगहिया गोलंबर से चिरैयाटांड पुल के बीच फ्लाइओवर का निर्माण होगा. मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर के बीच निर्माण का काम पूरा होने से मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाली फ्लाइओवर का उपयोग हो पायेगा. फ्लाइओवर बन कर तैयार है. जानकारों के अनुसार मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर के बीच फ्लाइओवर के निर्माण के लिए वर्तमान सड़क के दोनों तरफ पायलिंग का काम पूरा हो गया है. करबिगहिया गोलंबर से मीठापुर की तरफ आने व जाने के लिए अलग-अलग रैंप तैयार हो रहा है. मीठापुर गोलंबर के पास बने अशोक स्तंभ की स्टेच्यू के पास जोड़ा जायेगा. इससे न्यू बाइपास की ओर से आनेवाले रोटरी से होते हुए मीठापुर की ओर आयेंगे.
अब पाये पर सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का होगा काम
सूत्र ने बताया कि मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर के बीच पाया तैयार है. अब उस पर सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने का काम होगा. इसके लिए निर्माण के काम में तेजी आयी है. पहले फेज में मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर तक इसे चालू किया जायेगा. बाद में वर्तमान सड़क का इस्तेमाल सर्विस रोड के रूप में होगा. इससे लोग करबिगहिया स्टेशन की ओर जा सकेंगे. इसके बाद करबिगहिया गोलंबर से चिरैयाटांड पुल के बीच निर्माण का काम होगा. करबिगहिया से चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के लिए स्टील फ्रेम पर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा.अगले साल तक निर्माण का कार्य पूरा होने की संभावना है. करबिगहिया गोलंबर से चिरैयाटांड पुल को जोड़ने के लिए 490 मीटर का दो लेन आर्म बनेगा. इसके बनने से चिरैयाटांड की ओर से करबिगहिया गोलंबर होते हुए न्यू बाइपास व सचिवालय की ओर आने-जानेवाले एलिवेटेड रोड के साथ सर्विस रोड का भी इस्तेमाल करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

