8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिनों से लापता महिला की लाश पुनपुन नदी से बरामद

patna news: फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन नदी से मंगलवार को एक महिला की लाश बरामद हुई है. महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष बतायी जा रही है.

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन नदी से मंगलवार को एक महिला की लाश बरामद हुई है. महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष बतायी जा रही है. शव को नदी में बहते हुए देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. मृतका की पहचान सिरपतीया देवी (55 वर्ष), पत्नी स्वर्गीय सुग्रीव मांझी के रूप में हुई है. मूल रूप से वह अल्लाह बक्शपुर की रहने वाली थी, लेकिन काफी दिनों से फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव में अपनी बेटी के यहां रह रही थी. मंगलवार को जब लाश बरामद हुई तो पहचान साड़ी के आधार पर हुई. मृतका की बहू मंजू देवी ने बताया कि सिरपतीया देवी चार दिन से लापता थी. यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत डूबने से हुई है या हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार गौरीचक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

करेंट लगाने से मिस्त्री की मौत दानापुर.

थाना क्षेत्र के तकियापर बाइक मिस्त्री की करेंट लगाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो समीर नासरीगंज निवासी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सोमवार को तकियापर अपने गैरेज में बिजली का तार ठीक करने के दौरान करेंट लगाने से गंभीर रूप से झुलस गया था. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel