19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंदा काम करने के बाद विधवा की हत्या, खूंटे से बंधी भैंस ने जानिए कैसे खोले राज…

खूंटे से बंधी भैंस रस्सी तोड़कर निकल गयी. भैंस को पकड़ने के लिए बड़ी पुत्री उसके पीछे भागने लगी. इसी क्रम में भैंस भागकर अपनी मालकिन के शव के नजदीक पहुंच गयी.

बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर आ रही है. जिले के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के मझियाम गांव में नदी किनारे गाछी में बदमाशों ने गुरुवार को एक विधवा के साथ गंदा काम करने के बाद गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पीड़िता के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. घटना स्थल पर काफी दूर तक घसीटे जाने का चिन्ह नजर आ रहा था. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. सूचना पर ओपी अध्यक्ष के बाद सदर एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे.

ऐसे खुला राज

बताया जाता है कि महिला सुबह नौ बजे नदी किनारे गाछी की तरफ गयी थी. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसकी बड़ी बेटी को चिंता हुई. इसी बीच दरवाजे पर खूंटे से बंधी भैंस रस्सी तोड़कर निकल गयी. भैंस को पकड़ने के लिए बड़ी पुत्री उसके पीछे भागने लगी. इसी क्रम में भैंस भागकर अपनी मालकिन के शव के नजदीक पहुंच गयी. पीछे से आ रही पुत्री की नजर मां के शव पर पड़ी. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

जांच में जुटी पुलिस

इसकी खबर फैलते ही स्थल पर भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही भालपट्टी ओपी अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह सदल-बल पहुंचे. वहीं सदर, सोनकी सहित कई थानाें की पुलिस पहुंच गयी. एसडीपीओ अमित कुमार भी पहुंचे. जिला से श्वान दस्ता को भी बुलाया गया. देर शाम तक कुत्ता हत्यारे को पकड़ने के लिए इधर-उधर दौड़ लगाता रहा, लेकिन कुछ खास कामयाबी नहीं मिल सकी. इसके बाद देर शाम एसएफएल की टीम को बुलाया गया. टीम घटना स्थल से साक्ष्य संग्रह करने में जुट गयी.  पुलिस घटना स्थल पर जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel