संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के शिक्षा विभाग ने सीइटी बीएड-2025 में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड को लेकर नोटिस जारी किया गया था. यह नोटिस केवल उन महिला अभ्यर्थियों के लिए है, जो प्रतीक्षा सूची में हैं. जिन अभ्यर्थियों ने छठी केंद्रीकृत काउंसलिंग में पंजीकरण कराया था और पटना वीमेंस कॉलेज को अपनी एकमात्र प्राथमिकता के रूप में चुना था, उन्होंने 18 सितंबर (गुरुवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिक्षा विभाग में आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर दिया है. योग्य उम्मीदवारों की मेरिट सूची शुक्रवार को सुबह 10 बजे जारी की जायेगी. चयनित उम्मीदवारों को इसी दिन प्रवेश लेना होगा. यदि सीटें खाली रहती हैं, तो 20 सितंबर 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और प्रवेश दिया जायेगा. काउंसेलिंग और प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों के साथ उनकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी लाना होगा : परीक्षा और पंजीकरण संबंधी : सीइटी-बीएड-2025 का प्रवेश पत्र और परिणाम पत्र, पंजीकरण और कॉलेज चयन का प्रपत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र : 10वीं और 12वीं कक्षा की अंक तालिका और प्रमाण पत्र, स्नातक और स्नातकोत्तर (यदि लागू हो) की वर्षवार अंकतालिका और प्रमाण पत्र. कॉलेज या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट मूल रूप में जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

