संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग के डॉ (प्रो) एनके झा बेंगलुरु, कर्नाटक के गार्डेन सिटी यूनिवर्सिटी में इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 76वें ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस के वार्षिक अधिवेशन के चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर चुने गये हैं. इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के पूर्वोत्तर जोन, जिसमें लगभग देश के आधे राज्य आते हैं और देश का सबसे बड़ा जोन माना जाता है. आइसीए के 75 वर्षों के इतिहास में इस जोन से अब तक किसी ने सेंट्रल पैनल में किसी भी पद पर अपनी जीत हासिल नहीं की थी. इनका कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा. मालूम हो कि डॉ झा ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की है. वे तीन वर्ष पूर्व औरंगाबाद, महाराष्ट्र में आयोजित आइसीए के 73वें अधिवेशन के चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर चुने गये थे. डॉ झा राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरी बार इतने बड़े बहुमत से जीतने वाले प्रथम व्यक्ति हैं. वे पटना विश्वविद्यालय के लगभग सभी बड़े पदों पर अपना सफलतापूर्वक योगदान दे चुके हैं. कुल 713 वोटों में डॉ झा को पूरे देश से 457 वोट मिले. डॉ झा ने कहा कि पिछले दायित्व की तुलना में इस बार और भी काफी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. डॉ झा के इस सफलता से पूरे बिहार में खुशी की लहर है, इसके लिए उनको देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

