संवाददाता,पटना
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि बेतिया राज की कुल सर्वेक्षित भूमि 24477 एकड़ 14 डिसमिल है. उन्होंने विधान पार्षद महेश्वर सिंह की इस सूचना को अस्वीकार किया जिसके मुताबिक एक लाख एकड़ जमीन पर सैकड़ों वर्षों से किसानों का कब्जा है, उसका दाखिल-खारिज नहीं हो पा रहा है. मंत्री ने कहा कि मालगुजारी वसूली बंद किये जाने की सूचना भी विभाग को नहीं मिली हैं. इस संंबंध में आ रही तमाम तरह की सूचनाएं अफवाह हैं. साथ ही उनके तथ्य भी गलत है. हालांकि, इस मामले में महेश्वर सिंह एवं अन्य विधान पार्षदों ने जोर दिया तो सभापति अवधेश नारायण सिंह ने व्यवस्था देते हुए ध्यानाकर्षण को स्थगित कर दिया गया. सभापति ने कहा कि विभागीय मंत्री एक बार फिर इस मामले की समीक्षा कर सदन को अवगत करायेंगे. फिर जरूरत पड़ी तो सदन की कमेटी बना कर मामले की जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है