– मेगा स्किल सेंटर के लिए 280.87 करोड़ संवाददाता, पटना राज्य भर के युवाओं को आधुनिक, उद्योगोन्मुखी एवं रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक प्रमंडलीय मुख्यालय में एक-एक मेगा स्किल सेंटर की स्थापना की जायेगी. इसकी स्वीकृति मंगलवार को कैबिनेट में दी गयी है. योजना के पहले चरण में कुल नौ मेगा स्किल सेंटर स्थापित होंगे,जिनका संचालन सरकारी,गैर-सरकारी सहित आद्योगिक संस्थानों के सहयोग से किया जायेगा. सात निश्चय पार्ट-टू के तहत हर जिले में मेगा स्किल सेंटर (मार्गदर्शन, नयी स्किल में प्रशिक्षण)स्कीम तहत प्रथम चरण में नौ प्रमंडलीय जिलों में 2025-26 से अगले पांच वर्षों में कुल 280.87 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मेगा सेंटर से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी कैबिनेट की बैठक के बाद श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मेगा स्किल सेंटर से प्रदेश में आने वाले दिनों में रोजगार की अपार संभावनाएं उत्पन्न होंगी, जिसका लाभ बिहार के युवाओं को सीधे तौर पर मिलेगा. इससे युवाओं का पलायन कम होगा एवं वे अपने गृह राज्य में ही सम्मानजनक आजीविका अर्जित कर सकेंगे. विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कहा इन मेगा स्किल सेंटरों के माध्यम से युवाओं और आमजनों को बाजार मांग के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है