33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: मसौढ़ी में युवक की पीट-पीट कर ली जान, हॉल्ट के पास मिला शव, हत्या मामले में नामजद था मृतक

पटना- गया रेलखंड के नीमा हाल्ट के पास जीआरपी ने एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है की हत्या कर शव को हाल्ट के पास लाकर फेंक दिया गया है. मृतक पहले से हत्या के मामले में नामजद था.

पटना- गया रेलखंड के नीमा हाल्ट से पश्चिम स्थित शिवमंदिर के सामने पोल संख्या 22/10 व 22/12 के डाउन लाइन से करीब चार फीट की दूरी पर शुक्रवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव जीआरपी ने बरामद किया है.

हत्या की आशंका

मृतक की पहचान धनरूआ के नीमा निवासी लालधर सिंह के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में की गयी है. सुधीर के परिजनों ने पीट-पीट कर कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक देने की आशंका जतायी है. इस संबंध में मृतक के सहोदर रिंकु कुमार ने हत्या की आशंका जता अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

सुधीर नामजद आरोपित था

बताया जाता है कि बीते 26 अप्रैल को नीमा गांव के दिनेश शर्मा की हत्या मसौढ़ी गांधी मैदान के पास गोली मारकर कर दी गयी थी. इस मामले में सुधीर नामजद आरोपित था और उस समय से फरार फरार था. इधर जीआरपी थानाध्‍यक्ष रामाधार शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला ट्रेन से कटकर हुई मौत प्रतीत हो रहा है.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

थानाध्‍यक्ष ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने पीट-पीट कर कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास रख पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास का आरोप लगा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

26 अप्रैल से ही गांव में नहीं रह रहा था सुधीर

मृतक सुधीर कुमार चर्चित चाचा-भतीजा हत्या मामले में नामजद था. नीमा निवासी दिनेश शर्मा की हत्या मामले में 26 अप्रैल को आरोपित होने के बाद से अपने गांव नीमा में नहीं रह रहा था. शुक्रवार की सुबह नीमा गांव के पास ही दिनेश शर्मा हत्याकांड के 32 वें दिन उसका शव बरामद हुआ. हालांकि सुधीर के आरोपित होने व उसका घर से फरार रहने की स्थिति में मसौढ़ी पुलिस बीते एक पखवारा पूर्व सुधीर के ऊपर दबाव बनाने की नीयत से उसके भाई रिंकु कुमार को हिरासत में लेकर एक सप्ताह तक अपने पास ही रखा.

हत्या मामले में नामजद था मृतक

बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ की लेकिन रिंकु से जब कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी तो बीते सप्ताह पुलिस उसे छोड़ दिया. इसकी जानकारी रिंकु शुक्रवार को जीआरपी में बातचीत के दौरान दी. उसने यह भी बताया कि सुधीर जब से घर से फरार था उस समय से वह गौरीचक थाना के बाजितपुर स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहा था. बीते गुरुवार को वहां से किसी ने विश्वास में बुलाया और शुक्रवार की सुबह उसकी शव नीमा में मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें