मसौढ़ी. रामनगर निवासी रामाधार सिंह के मकान से पुलिस ने शनिवार की सुबह 25 वर्षीया एक विवाहिता का शव बरामद किया. इधर मृतका के पिता ने उसके पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करने और फिर गला घोंट उसकी हत्या कर देने का आरोप लगा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं. मृतका पूजा कुमारी के पिता सह थाना के तिनेरी मठिया निवासी अनिल कुमार द्वारा प्राथमिकी में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी थाना के रामनगर निवासी रामाधार सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के साथ वर्ष 2021 में की थी. वर्ष 2023 में उसे एक पुत्री हुई. आरोप है कि इसके बाद मुकेश कुमार, ससुर रामाधार सिंह, सास चनमस्या देवी और ननद कौशल्या देवी उसे पुत्री होने पर ताना मारने लगे. आरोप है कि सभी आरोपित उसे अपने पिता से उसकी पुत्री के नाम पर दस लाख रुपये जमा कराने की हिदायत देते हुए ऐसा नहीं करने पर उसे ससुराल में नहीं रहने देने की धमकी देने लगे. इसी बीच मुकेश को पोस्ट ऑफिस में नौकरी हो गयी और उसके बाद सभी आरोपित उसे अधिक प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि आरोपितों ने गला घोंट पूजा कुमारी की हत्या कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

