14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुशील मोदी के बेटे की शादी समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश, ऑनलाइन लाइव देखा गया कार्यक्रम

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के छोटे बेटे की शादी समारोह नोएडा में संपन्न हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज इस समारोह में शामिल हुए. लोगों ने ऑनलाइन आशीर्वाद भी दिया.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे अक्षय अमृतांशु शनिवार को नोएडा में स्वाति घिल्डियाल के साथ विवाह बंधन में बंध गये. उत्तराखंड की मूल निवासी स्वाति वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं. समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज शामिल हुए.

सुशील मोदी के बेटे की शादी समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडे, प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, अरुण सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

विवाह में दोनों पक्षों से करीब 150 लोगों को वाट्सअप के माध्यम से आमंत्रित किया गया था. शेष लोगों को ऑनलाइन जुड़ कर विवाह समारोह देखने हेतु यूट्यूब का लिंक भेजा गया था. आयोजकों के मुताबिक दो घंटे के विवाह समारोह को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर लाइव देखा और ऑनलाइन आशीर्वाद दिया.

Also Read: मगही और भोजपुरी मुद्दे पर झारखंड सरकार के ऊपर बरसे नीतीश कुमार, कहा- बॉर्डर पर जाकर देख लीजिये, उधर भी…

सुशील मोदी ने बताया कि विवाह में जो भी राशि गिफ्ट के रूप में प्राप्त होगी, उसे दधीचि देहदान समिति को सौंप दी जायेगी. मालूम हो कि चार साल पहले सुशील कुमार मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत के विवाह में करीब चार हजार लोग शामिल हुए थे. उन लोगों को भोजन की जगह प्रसाद के रूप में हनुमान मंदिर के चार-चार लड्डू दिये गये थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें