13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में PM Narendra Modi की रैली से ठीक पहले RJD ने की प्रेस कांफ्रेंस, जानिए मनोज झा ने क्या किए दावे..

बिहार में Narendra Modi की रैली के ठीक पहले राजद ने प्रेस कांफ्रेंस किया. मनोज झा ने जानिए क्या कुछ कहा..

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार आगमन से ठीक पहले राजद ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया और तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा की सफलता के बारे में बताया. बिहार के बदले सियासी समीकरण का जिक्र करते हुए मनोज झा ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. वहीं प्रधानमंत्री के द्वार किए जाने वाले सड़क परियोजना के उद्घाटन पर भी सवाल खड़े किए. राजद की रैली को लेकर भी मनोज झा ने अपनी बातें रखीं.

तेजस्वी की जनविश्वास यात्रा को लेकर बोले मनोज झा..


राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शनिवार को राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा की सफलता गिनायी. उन्होंने कहा कि ये यात्रा 20 फरवरी की सुबह 9 से शुरू हुई थी जो 1 मार्च सुबह तीन बजे तक चली. इस दौरान जनसभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो आदि हुआ. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के तहत करीब 3500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक सफर किया. वो करीब 18 घंटे सड़क पर रहते थे. यूपी बॉर्डर से लेकर बांग्लादेश बॉर्डर तक, नेपाल बॉर्डर से लेकर मध्य बिहार तक लोग बड़ी संख्या में इस यात्रा में जुटे. मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव की एक झलक के लिए देर रात तक महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी सड़क पर रहते थे.

दवा खाकर सफर करते थे तेजस्वी- बोले मनोज झा

मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव की तबीयत सही नहीं रहती थी. लेकिन वो दवा खा-खाकर यात्रा पूरी करते थे. मनोज झा ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं आप नौकरी का मतलब पूछेंगे तो लोग तेजस्वी कहेंगे. भरोसे का पर्याय तेजस्वी हो चुके हैं. युवाओं के आंखों में सपने को मैने देखा है. इस यात्रा का सबसे बड़ा संदेश यही है. मनोज झा ने कहा कि इस संदेश से घबराकर गुजराती थैली के मालिक, गुजरात के शहंशाह लोग ये कोशिश कर रहे हैं कि कैसे मनोवैज्ञानिक तौर पर तेजस्वी को घेरा जाए.

तेजस्वी को लोग अभी मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं..बोले मनोज झा

मनोज झा ने कहा कि बिहार में अब उसी मुद्दे पर राजनीति होगी, जिसे तेजस्वी ने छेड़ दिया है. मंदिर, मस्जिद और धर्म पर अब राजनीति यहां नहीं होगी. शनिवार को पटना में राजद के प्रस्तावित जनविश्वास रैली को लेकर मनोज झा ने कहा कि ये अभूतपूर्व होगी. लोग तेजस्वी को आज और अभी मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. दिल्ली और बिहार दोनों की सत्ता को पटना की रैली से संदेश जाएगा.उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन बिहार की रैली है. इसमें जो भी नेता शामिल होना चाहेंगे, वो आएंगे.

राजद में टूट और बागी विधायकों पर बोले..

राजद में टूट को लेकर मनोज झा ने कहा कि राजद का मिजाज बिखरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की यात्रा से जो करंट पूरे बिहार में पैदा हो रहा है उसके कारण ही विधायकों को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्पीकर से अनुरोध है कि इस गुनाह के भागीदार मत बनिए. बागी विधायकों की सदस्यता जानी चाहिए. अलग-अलग राज्यों में भी ये हुआ है. अगर स्पीकर ऐसा फैसला नहीं लेंगे तो मनोज झा ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही.

पीएम मोदी के दौरे पर बोले..

मनोज झा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे और कई परियोजनाओं के उद्धाटन पर निशाना साधते हुए मनोज झा ने कहा कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं, जरूर आएं. लेकिन जिस सड़क का उद्घाटन हो रहा हो वो बना भी रहे. मनोज झा ने दावा किया कि जिस नवादा-जहानाबाद सड़क का उद्घाटन किया जा रहा है वो सड़क बनी ही नहीं है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel