25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर पर मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर 40.5 लाख ठगे

साइबर शातिरों ने 18 लोगों से 74.54 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में पीड़ितों ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.

संवाददाता, पटना : शाहजहांपुर के अखिलेश कुमार को साइबर बदमाशों ने एयरटेल का अधिकारी बन कर फोन किया और उनके घर पर एयरटेल का टावर लगाने का झांसा देकर पहले उनसे रजिस्ट्रेशन के रूप में 5,500 रुपये ले लिये. इसे बाद धीरे-धीरे कर 40.50 लाख ठग लिये.

शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर 19.50 लाख की ठगी :

बिहटा के राहुल कुमार से साइबर बदमाशों ने शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के नाम पर पहले मोबाइल में एक एप इंस्टॉल करवाया और 19.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस तरह छोटी पहाड़ी के वृषकेतु से ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 75 हजार और मनेर के गुड्डु से 67,592 रुपये शातिरों ने ठग लिये़

आइफोन-15 देने का झांसा देकर कर 2.85 लाख ठगे :

खाजेकलां के मोबाइल फोन कारोबारी सूजल पासवान को मनोज नाम के व्यक्ति ने फोन कर मात्र 2.85 लाख रुपये में पांच आइफोन-15 देने का ऑफर किया़ कहा कि आइफोन पाटलीपुत्रा की ब्रांच से लेना होगा. पाटलिपुत्र क्रोमा ब्रांच में सुजल के स्टाफ शुभम ने जाकर मुलाकात की, आइफोन देखा. इसके बाद सुजल ने 2.85 लाख रुपये मनोज के दिये गये खाते पर भेज दिये, जबकि पाटलिपुत्र क्रोमा प्रशासन ने कहा कि खाते में पैसा नहीं आया है. जब जांच की गयी तो पता चला कि पैसा चंडीगढ़ क्रोमा के खाते में गया है व मोबाइल अमनदीप नाम के व्यवसायी ने लिये हैं. दानापुर की उषा देवी को बदमाशों ने पे-फोन पर कैशबैक का ऑफर का झांसा देकर 1.64 लाख रुपये ठग लिये़ दीघा के श्रीराम साव के खाते से 2.10 लाख की निकासी कर ली. बीआइटी की छात्रा तन्नू चौधरी से 56 हजार, अशोक नगर की साक्षी से 65,694 रुपये, बहादुरपुर के प्रकाश कुमार से 52 हजार, दानापुर के राजकुमार से 23 हजार, कौटिल्य के अशोक कुमार से 42 हजार और नेहरू नगर के महेश प्रसाद से 31,500 रुपये ठग लिये़

बिजली कटने का झांसा देकर दो खातों से 2.45 लाख उड़ाये :

बिजली कनेक्शन कटने का झांसा देकर साइबर शातिर ने दो लोगों के खातों से 2.45 लाख रुपये निकाल लिये. कंकड़बाग के आशीष व प्रकाश को शातिर ने बिजली कंपनी का कर्मी बन कर कॉल किया व कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है. कनेक्शन कट जायेगा. दोनों बताये अनुसार लिंक पर क्लिक कर शातिर को ओटीपी बता दिया. इसके बाद आशीष के खाते से 1.20 और प्रकाश के खाते से 1.25 लाख रुपये की निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel