22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, पटना लौटते समय युवक की ट्रेन से मौत

Sampoorn Kranti Express: आरा रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से खगड़िया निवासी रामदुलार यादव की मौत हो गई. हादसे ने स्टेशन पर अफरा-तफरी मचा दी और परिवार में गहरा शोक फैल गया.

Sampoorn Kranti Express: संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर खगड़िया जिले के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रविवार सुबह आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई. हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अलौली गांव निवासी 35 वर्षीय रामदुलार यादव के रूप में हुई. घायल अवस्था में उसे तत्काल आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

दिल्ली से लौट रहा था युवक

मृतक के साथी अमित कुमार उर्फ कुंदन ने बताया कि वे दोनों शनिवार को नई दिल्ली से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना लौट रहे थे. रामदुलार स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहा था जबकि उसका दोस्त जनरल कोच में था. इसी दौरान आरा स्टेशन पर उतरने की कोशिश में रामदुलार हादसे का शिकार हो गया.

परिवार में मचा कोहराम

रामदुलार यादव दिल्ली में रहकर राइस मिल का ठेका लेकर धान कुटवाने का काम करता था. वह चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. घर में मां रोमा देवी, पत्नी रामदाय देवी, दो बेटे मुकेश और राजू तथा एक बेटी निशा है. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार आरा पहुंचा और शव को दाह-संस्कार के लिए गांव ले गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है. मां, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी शोक की लहर फैल गई है. लोगों का कहना है कि परिवार का सहारा छिन जाने से आर्थिक संकट और गहरा जाएगा.

Also Read: बिहार में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के नियम बदले, जन्म प्रमाण पत्र के साथ अब ये भी कागज होंगे जरूरी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel